पोहरी- विकास संवाद समिति पोहरी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वाल अधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर पोहरी ब्लॉक के 15 गॉव के बाल समूह एवं किशोरी समूहो का सम्मेलन सिंघल पैलेस पोहरी में किया गया
इस कार्यक्रम में विकास संवाद समिति भोपाल से श्रीमति आरती पाराशर जी और राजेश भदोरिया जी उपस्थित रही
इस सम्मेलन मे अंतर्राष्ट्रीय वाल अधिकार दिवस पर अपने अधिकारो को समझा गया जिसमें जीवन जीने के लिऐ पर्यावरण और स्वच्छ पानी को हमें मिले इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा बच्चो द्वारा स्वच्छ पानी कैसे मिलेगा इसके लिए अपने समुदाय में पानी के संरक्षण के कौन कौन से रास्ते उपाय है इस पर चित्रों के माध्यम से चर्चा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित समूहो द्वारा अलग अलग समूह बनाकर कोरोना से बचाव के क्या क्या उपाय हो सकते है . पर्यावरण के लिऐ एक समूह द्वारा चित्र बनाऐ गया इसी प्रकार एक समूह द्वारा अपने गॉव में कोन कौन से जीव जन्तू मोजूद है इस पर चित्र बनाऐ गये
इसके बाद बाल चौपाल में सभी बच्चो ने अपनी समस्याओ पर चर्चा किया गया और इसके बाद बच्चो के दो समूह बनाये गये और प्रश्न उत्तर का सत्र चलाया गया इन प्रश्नो में पर्यावरण् जैवविविधा कोरोना से बचाव पर संवाद किया गया
इसके बाद बाल धामाल कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अपने समुदाय स्तर पर खेले जाने बाले खेल मौद मस्ती किया गया इस कार्यक्रम में संस्था के अजय यादव . रानी जाटव . सुनील शर्मा . मधू नामदेव ने कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता की और अन्त में अजय यादव द्वारा आज के इस कार्यक्रम में आऐ सभी सहभागियो का आभार व्यकत् किया गया