आर्यिका रत्न अर्हम मति माताजी ससंघ का विहार सांची की औऱ हुआ

 विदिशा-आचार्य श्री  विभव सागर जी महाराज की शिष्या आर्यिका रत्न अर्हम श्री माताजी ससंघ  का विहार आज दौपहर सांची की ओर हुआ उनका रात्री विश्राम सांची होकर कल की आहार चर्या सलामतपुर में होगी। उपरोक्त जानकारी देते हुये शीतलधाम के प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया आर्यिका संघ का कल सांयकाल विदिशा नगर में मंगल प्रवेश हुआ था प्रातःकाल उन्होंन ससंघ शीतलधाम पर भगवान आदिनाथ स्वामी वर्रो वाले बाबा की शांतीधारा में शामिल होकर मुनि श्री समतासागर जी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद लेकर दौपहर को विदिशा से भोपाल की ओर विहार किया उनका राजस्थान के घाटोल की ओर विहार चल रहा है जो कि लगभग 500 कि. मी के आस पास है।
      संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.