शिवपुरी-शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ौदी में 14 करोड़ 15 लाख 84 हजार की लागत से नवनिर्मित सर्किल जेल भवन का आज लोकार्पण कर अवलोकन किया।
सांसद श्री सिंधिया ने समारोह में बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा गलत कार्य के कारण जो सजा हुई है, उसको पूर्ण कर जीवन में इस प्रकार के गलत कार्यो की पुर्नावत्ति न करें। श्री सिंधिया ने बंदियों से कहा कि जेल से बाहर निकलने के बाद एक अच्छे नागरिक के रूप में सकारात्मक सोच के साथ अपने परिवार एवं समाज की सेवा करें, जिससे समाज में खोया हुआ स्थान पुनः मिल सके। श्री सिंधिया ने बंदियों से कहा कि उन्हें नवीन जेल भवन में बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी। वे समय-समय पर जेल का निरीक्षण कर बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी लेंगे। उन्होंने जेल प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे नवीन जेल भवन को मेनटेन बनाए रखे।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.बी.कुमार, विधायक करैरा जसबंत सिंह जाटव, विधायक पोहरी श्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बेजनाथ सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी, जेल अधीक्षक दिलीप सिंह सहित सर्किल जेल के तहत आने वाली जेलों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।