पोहरी -अनुभाग पोहरी के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर का निर्वाचन आगामी 12 मई को होगा | निर्वाचन को लेकर जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देश पर अनुविभाग के एस डी एम डॉ. मुकेश सिंह द्वारा स्वीप दल बनाये गये हैं | यह दल मतदाता जागरूकता के लिए गॉव गॉव जाकर ग्रामीणों के बीच लोकसभा निर्वाचन की तिथि, शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास, और मतदान के समय मतदाता को आने बाली कठिनाइयों का निराकरण करने के लिए प्रयुक्त होने बाली मशीनों का प्रदर्शन किया गया | दल ने बालक मा. वि बैराड़ ,बस स्टैंड बैराड़, भौराना चौराहा, बस स्टैंड गोवर्धन ,ककरौआ -सेमरखेडी चौराहा, गणेशखेडा ,बूडदा तिराहा, और आदिवासी मा. वि. बसई में प्रदर्शन किया | प्रदर्शन के दौरान मास्टर ट्रैनर अशोक शर्मा ने वी वी पेट की उपयोगिता को बताया और वोटिंग करने के बाद कट कर गिरने बाली पर्ची में अपने द्वारा चयनित प्रत्याशी का नाम, वैलेट यूनिट में उसका सरल क्रमांक और चुनाव चिंह अंकित हो यह देखें और इससे संतुष्ट हो कि हमारा वोट उसी को गया है जिसको वोट किया गया था |
वैलिट यूनिट में प्रत्याशीयों के नाम और चुनाव चिंह अंकित रहेंगे | जिस प्रत्याशी को वोट डालना है उसकी सीध में सामने नीली बटन दवाकर वोट डालें |
उपस्थित समस्त ग्रामवासीयों से वोट डालने का डेमो भी कराया गया
इस कार्यक्रम के दौरान दल में मास्टर ट्रैनर अशोक शर्मा, अजय त्रिपाठी और श्याम विहारी सरल ने ग्रामवासीयों को बिना किसी लालच के, भय मुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की |
ग्रामीणों ने बडी़ संख्या में इकट्ठे होकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया को जाना |
वैलिट यूनिट में प्रत्याशीयों के नाम और चुनाव चिंह अंकित रहेंगे | जिस प्रत्याशी को वोट डालना है उसकी सीध में सामने नीली बटन दवाकर वोट डालें |
उपस्थित समस्त ग्रामवासीयों से वोट डालने का डेमो भी कराया गया
इस कार्यक्रम के दौरान दल में मास्टर ट्रैनर अशोक शर्मा, अजय त्रिपाठी और श्याम विहारी सरल ने ग्रामवासीयों को बिना किसी लालच के, भय मुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की |
ग्रामीणों ने बडी़ संख्या में इकट्ठे होकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया को जाना |
Good performance to matadata jagrukta abhiyan
ReplyDelete