आज से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ 2.0 की शुरुआत


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से महोबा जिले से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की है । इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

 उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना के पहले चरण के विभिन्न राज्यों के पांच लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बातचीत भी की ।

 ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के प्रथम चरण में राज्य के गरीब परिवारों को कुल एक करोड़ 47 लाख 43 हजार 862 एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने महोबा की पुलिस लाइन के परेड मैदान में आयोजित जैव ईंधन प्रदर्शनी की भी शुरुआत की ।।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.